जीविका पशु सखी- एक प्रयास उन्नत बकरीपालन की ओर

115

बकरीपालन ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का महत्त्वपूर्ण साधन है। जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, पूर्वी चम्पारण के तत्वाधान में पशु सखी का उन्नत बकरी पालन तथा प्रबंधन प्रथम चरण का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्याग्रह जीविका प्रशिक्षण केंद्र में चल रहा है।

इसके अन्तर्गत प्रयोगिक प्रशिक्षण तथा क्षेत्र प्रदर्शन कर बकरी की उम्र गणना, कीड़े की दवा पिलाना, चारा प्रबंधन एवं नर मेमनों का वैज्ञानिक विधि से बधियाकरण कर सिखाया गया।जीविका तथा आगा खान फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित पशु सखी अपने गाँव में एक सौ बीस बकरी पालक परिवारों को सामान्य शुल्क लेकर उनके दरवाजे पर पशु स्वास्थ्य संबंधी सेवायें प्रदान करती हैं।

प्रशिक्षित पशु सखी बकरी पालन के पांच मुख्य आयाम स्वास्थ्य, पोषण, आवास, प्रजनन एवं बाजार व्यवस्था पर काम करेंगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका के पशुधन प्रबंधक पवन कुमार सिंह , डा दिनेश प्रसाद,मौसम राज,आगा खान फाउंडेशन के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, अनुश्रवण प्रबंधक अद्वितीय प्रकाश एवं परियोजना समन्वयक विनय रंजन उपस्थित हुए।