हरसिद्धि।चोरी के अपाची व लोडेड देशी पिस्टल के साथ वार्ड सदस्या का पुत्र गिरफ्तार।पुलिस ने रामपुरवा गांव पंचायत भवन के समीप से किया है गिरफ्तार।
ओलाहा मेहता टोला पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्या है मां पिता मकूरन राम ऊर्फ रामचंद्र राम का पुत्र है अभिषेक कुमार। 4 माह से पिता पुत्र अपाची बाइक से घूमते थे पूरे पंचायत में इनके कारनामे को किसी को भनक तक नहीं थीअभिषेक के निशानदेही पर पुलिस ने मेहता टोला से दो युवक को और है पकड़ा।पकड़े गए युवक से पुलिस कर रही है पूछताछ।हरसिद्धि पुलिस गोपनीय रख पूछताछ में है जुटी।
मोतिहारी। चंद्रहिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन राज की अध्यक्षता में आयोजित संगठनात्मक क्षेत्रीय बैठक में आगामी चुनावी तैयारी, संगठन विस्तार, जनसंपर्क...