168

मोतिहारी राधाकृष्णन सभागार, में जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में ए ईएस/ जेई जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई ।

जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में यह बैठक आयोजित की गई। जिले भर में एईएस/जेई से बचाव हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

सिविल सर्जन ने बताया कि पीएचसी स्तर पर दो वेड, अनुमंडल स्तर पर 5 वेड एवं जिला स्तर पर पीकू वार्ड में 10 बेड के साथ-साथ दवा ,ऑक्सीजन, एंबुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था की गई है ।

गर्मी का मौसम मतलब चमकी बुखार का डर । पर इस साल नहीं। क्योंकि हम तैयार हैं। चमकी को एक नहीं ,तीन चोट मारेंगे ।

चमकी को धमकी ,खिलाओ, जगाओ, अस्पताल ले जाओ ।

उन्होंने कहा कि आईसीडीएस ,शिक्षा विभाग, जीविका, चमकी बुखार से बचाव हेतु जागरूकता फैलाकर आमजन को प्रेरित करेंगे ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन ,डॉ आशुतोष शरण, डॉ परवेज, एसीएमओ ,डीपीओ आईसीडीएस, जीविका प्रबंधक ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ, केयर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।