जहरीली शराब पीने से 22 मरे

157

Motihari:  मोतिहारी में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा सुबह 6-7 से शुरू होते होते दोपहर तक 16 पहुंच गया था और अब खबर मिल रही है कि शराब कांड में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. मौतों के आंकड़े बढ़ने के पूरे-पूरे आसार है. वहीं, 10 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. इलाज करा रहे लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कांड के पीड़ितों के मुताबिक, उनकी हालत शराब पीने के बाद बिगड़ी है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक शराब पीने की वजह से लोगों की मौतों के स्वीकार नहीं किया गया है. प्रशासन के मुताबिक, लोगों की मौत डायरिया की वजह से हुई है. वहीं, मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.


कानून मंत्री ने क्या कहा

मामले में बिहार के कानून मंत्री शमीम अहमद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. Republic 7 भारत से खास बातचीत में शमीम अहमद ने कहा कि अभी तक सिर्फ दो शवों का पोस्टमार्टम हो पाया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, डायरिया से लोगों की मौत हुई है. शराब पीने से किसी की भी मौत नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा कि लोगों की मौत क्यों हुई है.R7bharat द्वारा कानून मंत्री शमीम अहमद से लोगों की पीड़ा सुनने को कहा गया और शराब कांड के पीड़ितों की बात सुनाई गई. पीड़ित साफ-साफ बोल रहा था कि शराब पीने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ी. पीड़ितों की आवाज सुनाने के बाद शमीम अहमद से जब सवाल के घेरे में आ गए लोग कह रहे हैं शराब पीने से लोगों कि हालत बिगड़ी है और लोगों की मौत हुई है. जवाब में शमीम अहमद ने कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो लोगों को प्रशासन को जहरीली शराब बनने या बिकने की जानकारी देनी चाहिए. प्रशासन अपना काम करता. सरकार शराब के खिलाफ काम कर रही है.

शराब से प्रभावितों का किया जाएगा समुचित इलाज कानून मंत्री शमीम अहमद ने आगे कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून भी लागू है. अगर इस तरह की कोई बात सामने आती है तो लोगों को प्रशासन को बताना चाहिए. प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. जो समाज के लोग नहीं बता रहे हैं, तो वो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि शराब प्रभावितों को चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी उनका इलाज किया जाएगा. शमीम अहमद ने एक बार फिर से दोहराया कि स्थानीय अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतकों की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि डायरिया से हुई है.

इन लोगों की हुई मौत

(तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के मृतक)

1. रामेश्वर राम 35 पिता महिंद्र राम घर लक्ष्मीपुर     2. ध्रुप पासवान 48 वर्ष  3. अशोक पासवान 44 वर्ष 4. छोटू कुमार 19 वर्ष विंदेश्वरी पासवान 5. जोखू सिंह 50 वर्ष घर गोखुला 6. अभिषेक यादव 22 जसीन पूर 7. ध्रुप यादव 23 वर्ष जसिन पूर 8. मैनेजर सहनी 32 वर्ष 9. लक्षण माझी 33 वर्ष 10. नरेश पासवान 24 वर्ष पिता गणेश पासवान घर मथुरापुर  11. मनोहर यादव पिता सीता यादव माधव पूर

(हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतक)

12. सोना लाल पटेल 48 वर्ष घर धवई नन्हाकार थाना हरसिद्धि

13. परमेंद्र दास मठ लोहियार 14. नवल दास मठ लोहियार

(पहाड़पुर थाना के मृतक)

15. टुनटुन सिंह घर बलुआ थाना पहाड़पुर 16. भूटन माझी बलुआ पहाड़पुर 17. बिट्टू राम,घर बलुआ

(सुगौली थाना क्षेत्र के मृतक)

18. सुदीश राम,घर गिद्धा 19. इन्द्रशन महतो, घर गिद्धा 20. चुलाही पासवान,घर गिद्धा  21. गोविंद ठाकुर,घर कौवाहां  22. गणेश राम,घर बड़ेया

इन लोगों का चल रहा इलाज

(सभी लक्ष्मीपुर तुरकौलिया निवासी)

1.रामेश्वर साह 45 वर्ष स्व.नागा साह

2.गुड्डू कुमार 18 वर्ष कन्हैया साह

3.विवेक कुमार 28 वर्ष हरेंद्र राम

4.उमेश राम 30 वर्ष महेंद्र राम

5.अखिलेश कुमार राम 28 वर्ष भगेलू राम

6.रविन्द्र राम 35 वर्ष ब्रह्मदेव राम

7.प्रमोद पासवान 46 वर्ष स्व.मोहर पासवान

8.हरिओम कुमार 32 वर्ष जयकुंठी प्रसाद

9.राजेश कुमार,18 वर्ष पुण्यदेव राम सेमरा

10.प्रमोद पासवान 35 वर्ष ढोरा पासवान सेमरा

  1. Republic7 भारत/ रजनीश रवि