संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है l.

बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे. बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए. यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. महिलाओं को सशक्त बनाया. इस साल बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती भीम चौपाल लगाकर मोतिहारी के बेलीसराय मुहल्ले के अनुसूचित जाति बस्ती में हर्षोल्लास के साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटिड के सम्मानित और गणमान्य नेता गण व्यावसायिक एंंव उधौग प्रकोष्ठ के महा नगर अध्यक्ष बृृजमोहन कुमार गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुआ कार्यक्रम के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश रजक, प्रदेश महासचिव दीपक पटेल अब्दुल हामिद अधिवक्ता अमर प्रसाद, सुदामा बैठा, बबन कुशवाहा जितन पटेल, अब्दुल हामिद, निरज कुमार मलाकार ,आयुष राज, दिनेश पासवान, दिनेश प्रसाद, मुन्ना पासवान, नारायण राम, अमरनाथ गुप्ता, केशव प्रसाद, ललन चौधरी, संजय कुमार, दिलीप कुमार सहित और भी गणमान्य लोग मौजूद रहे
Republic 7 भारत/ रजनीश रवि









