मोतिहारी जिला पदाधिकारी,  शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मोतिहारी कारा औचक निरीक्षण किया

108

मोतिहारी Republic7 भारत  जैसा कि हम सभी जानते हैं कि  आज मोतिहारी के पूर्व जिलाधिकारी ने जिले में अपने किए गए काम से आपनी पहचान बनाई है इसी कड़ी को आगे बरकरार  रखते हुए जिलाधिकारी महोदय जिन्हें सचिवालय में खास रूप से कारा का प्रभाव मिला है तो  वह मोतिहारी केंद्रीय कारा  का  निरीक्षण कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए      मोतिहारी जिला पदाधिकारी,  शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मोतिहारी कारा औचक निरीक्षण किया जिला पदाधिकारी  द्वारा सर्वप्रथम कारा हाता प्रवेश कर मुलाकाती भवन का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात् कारा में प्रवेश कर कारा गेट, कार्यालय सह-सभी शाखाओं का जायजा व्यक्तिगत तौर पर लिया एवं कारा परिसर में प्रवेश कर सभी खण्डों के निरीक्षण के साथ कारा अस्पताल, पाकशाला, महिला खण्ड का भी जायजा लिया गया ।

पुनः महोदय द्वारा कारा अस्पताल की साफ-सफाई एवं दवा वितरण प्रणाली का जायजा लेते हुए, पाकशाला की स्वच्छता एवं आधुनिक प्रणाली की पाकशाला की व्यवस्था की सराहना की गयी। महिला खण्ड में महिला बंदियों की समस्या को सुना गया एवं कारा प्रशासन को समस्याओं के त्वरित निष्पादन की बात कही गयी।

कारा परिसर के पार्क में बने कच्चे रास्ते को पी०सी०सी० बनाने का निदेश एवं पुराने खण्ड में स्थित खाली वार्ड को मरम्मति कराने का निदेश दिया गया तथा बंदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए ई० मुलाकाती पर भी जोर दिया गया। साथ ही कारा में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने पर जोर दिया गया तथा कारा के बैगेज स्कैनर जो खराब पड़ा है उसकी मरम्मति हेतु आवश्यक पत्राचार विभाग से करने का निदेश दिया गया।