पिड़ित पत्रकार ने न्याय के लिए दिया आवेदन

612

R7भारत अरेराज अनुमण्डल ब्यूरो नीरज मिश्र की रिपोर्ट

अरेराज- हरसिद्धि थानान्तर्गत ओल्हा मेहताटोला निवासी गुरूदेव ठाकुर के पुत्र व हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता नवनीत कुमार ने विगत रविवार को अपने व भाई अरेराज से घर लौटने के दौरान रास्ते में भादा नहर के पास हुआ हमला

 अपराधियों के द्वारा चाकू व पिस्टल के बल पर किया गया हमला बैग में रखें लैपटॉप एवं नगदी की हुई लुट हमले तथा लूट की वारदात को लेकर हरसिद्धि थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई । अपने दिए आवेदन मे पिडित पत्रकार ने शंभु ठाकुर, रिपु ठाकुर एवं मंटु ठाकुर के साथ दो अज्ञात लोगो पर आरोप लगाया है ।

थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने कहा कि पिडित पत्रकार तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिए है। जांच कर अग्रतेर कार्यवाई की जाएगी ।