स्वच्छ और सुन्दर मोतिहारी आभियान के तहत सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य हर क्षेत्र में जारी हैं। हर एक समस्या के समाधान के लिए हमारे द्वारा समय समय पर निरक्षण भी कराया जा रहा है।
मोतिहारी नगर निगम को कूड़ा मुक्त बनाने के वादा के तहत सभी वार्डों में साफ सफाई और नाले के उढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से जारी है। साफ़ सफाई में किसी भी प्रकार की कोई कठीनाई या विलंब होने पर हमारे #हेल्पलाइन_नंबर:
वार्ड संख्या 01 से 23 तक
आतिश आनंद ( दुर्गा जी )- 9708500007
वार्ड संख्या 24 से 46 तक
अभिराज गिरी – 9708600007 पर संपर्क करें।








