R7BHARAT अरेराज अनुमण्डल ब्यूरो नीरज मिश्र की रिपोर्ट हरसिद्धि।
फाइनेंस कर्मी लूटकांड का उद्भेदन पुलिस
कप्तान मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लूट कांड में शामिल चार अपराधी देशी कट्टा, गोली व चोरी के बाइक बरामद किया गया है लूट के रूपया व डिमांड स्लिप के साथ पकडे गए , लूट कांड का सरगना कोबैया के रामसागर सहनी का पुत्र सुभाष सहनी है पकड़े गए अपराधियो में घोघराहा का सुरेश सहनी का पुत्र अजय सहनी, धनखरैया के शिव चंद्र सहनी का पुत्र नारद सहनी व कोबैया के पूरन प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार शामिल है पकडे गए अपराधी कई और चोरी व लूट कांड में शामिल थे डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी छापेमारी टीम मे सुगौली एस एच ओ अखिलेश कुमार मिश्र, हरसिद्धि एस एच ओ ज्वाला कुमार सिंह, दारोगा रवि रंजन कुमार, विभा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे









