पूर्वी चम्पारण जिला कबड्डी बालक बालिका खिलाड़ी का चयन

114

पूर्वी चम्पारण जिले में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, जिला कबड्डी संघ के द्वारा बालक बालिकाओं का चयन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन 8 अप्रैल 2023 से शुरू किया गया । चयन

प्रतियोगिता स्थल मुफस्सिल थाना के बगल में सौर्य् स्तम्भ् पार्क कबड्डी ग्राउंड पर किया जा रहा है

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयन प्रतियोगिता की पूर्वी चम्पारण कबड्डी संघ के जिला सचिव की दीपक कश्यप के द्वारा आयोजन किया गया। और बताया गया कि यह चयन प्रतियोगिता पूर्वी चंपारण में दो चरण में किया जाएगा ।पहला चरण 8 अप्रैल 2023 को दूसरा चरण 11 अप्रैल 2023 को किया जाएगा । 8 अप्रैल 2023 के चयन प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट के रुप में मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय और पूर्व मेयर प्रत्याशी के पति रमेश कुमार उर्फ भोला गुप्ता ,फ्लाइंग बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी डॉ मनीष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर चयन प्रतियोगिता शुरू किया गया , गेस्ट के रुप में ,चैतन्य अधिवक्ता लेट इंस्पायर बिहार ,अर्चना कुमारी, ऋषि वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा सचिव जिला साइकिलिंग संघ पूर्वी चम्पारण, मुकेश कुमार तुरकौलिया, राकेश कुमार पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, छोटू सिंह अभिषेक परवेज पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित कई कबड्डी खेल प्रेमी उपस्थित हुए।

जिसमें विशेष रूप से खिलाड़ी नवोदय स्कूल पिपरा कोठी ,सुगौली , छैडादानो, नेशनल स्पोर्ट्स अकैडमी, पिपरा, गोपाल साह +2 विद्यालय मोतिहारी के बालक और बालिकाओं के बीच में चयन प्रतियोगिता शुरू हुआ। जिसमें 150 खिलाड़ी भाग लिया। इस चयन् प्रतियोगिता के आधार पर जिला से 20 बालक 2बालिकाओं का चयन किया गया।

फाइनल चयन् 11 अप्रैल 2022 को सौर्य् स्तम्भ् पार्क में किया जाएगा। बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में प्रतिभा खोज अभियान दिनांक 2 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होना सुनिश्चित हुआ है। बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि प्रतिभा खोज कबड्डी प्रतियोगिता मे बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों की उम्र सीमा सब जूनियर वर्ग में 15 वर्ष तक एवं जूनियर वर्ग में 19 वर्ष तक रखी गई है ।सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर अपने-अपने जिला सचिव से संपर्क करेंगे। जिला सचिव से आग्रह है कि प्रतिभा खोज कबड्डी अभियान 15 अप्रैल तक पूरा कर लेंगे ।सभी जिला सचिव से आग्रह है कि दोनों वर्गों में 12 बालक एवं 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन करेंगे कुल चयनित खिलाड़ियों की संख्या बालक एवं बालिका मिलाकर 48 होगी चयनित खिलाड़ियों को अपने-अपने जिला में 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे। जिला में प्रशिक्षण शिविर के दरमियान एनआईए प्रशिक्षक विभिन्न जिला में घूम घूम कर फिर से खिलाड़ियों का चयन कर पटना में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 40 लड़के एवं 40 लड़कियों को प्रशिक्षित दिया जाएगा।