Republic 7 भारत जिलाधिकारी , पूर्वी चंपारण,मोतिहारी की अध्यक्षता मे गठित कमिटि द्वारा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के लिए समाज कल्याण विभाग के
वेवसाईट https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx
पर 13.03.2023 तक प्राप्त कुल 57 ऑनलाइन आवेदनो की स्क्रीनिंग की गई।
इस प्रकिया में प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया।
सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा कमिटि के सभी सदस्यों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की पात्रता के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही सभी आवेदनों का जाँच प्रतिवेदन को अवलोकन के लिए कमिटि के सदस्यों के समक्ष स्वीकृति/ अस्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया , जो संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से प्राप्त है ।
जिलाधिकारी महोदय एवं संबंधित सदस्यों द्वारा अवलोकन के पश्चात् अंतिम चरण के सभी आवेदनो पर निर्णय लेते हुए पात्रता पूर्ण 42 आवेदन को स्वीकृत करने के लिए निर्णय लिया गया तथा 15 अपात्र आवेदनों को अस्वीकृत किया गया ।
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बताया गया कि जिले के निर्धारित लक्ष्य 353 के विरुद्ध शत- प्रतिशत आवेदन की स्वीकृति दी जा चुकी है। गठित कमिटि द्वारा प्रथम चरण मे 91, द्वितीय चरण में 118, तृतीय चरण में 102 तथा अंतिम चरण में 42 पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो की स्वीकृति दी गयी। एलिम्को से प्राप्त होते ही सभी बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया जाएगा ।ऐसे दिव्यांगजन जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उपरोक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। 13 मार्च 2023 के बाद प्राप्त आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में फिलहाल रखी जाएगी.
प्रखंडवार लाभुकों की संख्या निम्न प्रकार से है:
इस अवसर पर कमिटि के सदस्य यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,सिविल सर्जन, रेडक्रॉस प्रतिनिधि, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।









