दाल कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट

157

बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन लूट-हत्या आम बात हो गई है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में खौफ नहीं है. ताजा मामला बिहार के पटना का है, जहां एक दाल कारोबारी को अपराधियों ने निशाना बनाया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर दाल कारोबारी से करीब 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सलेमपुर मोहल्ले वार्ड नंबर 11 में दाल कारोबारी से लूट की गई. कारोबारी की पहचान इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू के रूप हुई है. कारोबारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि वह बैंक में 14 लाख 55000 रुपए जमा करने के जाना था. सोमवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया. दो व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और चना दाल के बारे में पूछने लगे. इसके कुछ देर बाद दोनों अपराधियों ने हथियार के बल पर काउंटर में रखे 14 लाख 55000 रुपए लूट लिए.