अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जयंती मोतिहारी मे धूम धाम से मनाई गई

113

Republic 7 भारत मोतिहारीधर्मसमाज स्थित मनोकामना मंदिर मे  संजय तिवारी जी की अध्यक्षता मे’ ब्रह्मण समाज की एक आवश्यक बैठक की गयी जिसमे ,आगामी 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जयंती पूजनोत्स् कार्यकम् आयोजन करने पे विचार किया गया

जिसमे सभी बंधुओ ने सहमति जताई ,| इस मौके  संजय तिवारी  ने सभी ब्रह्मणों बच्चों को संस्कृत व कर्मकांड शिक्षा देने पे जोर देते हुए कहा की आप अपने बच्चों को अन्य विषय के अलावे संस्कृत व कर्मकांड मे भी दक्ष बनाये ताकि ब्रह्मण का बच्चा कही ताकि ब्रह्मण कही किसी को नौकर ,गुलामी न करे | उसे प्राथमिक विरोजगारी की कुछ समस्या हल हो,ओहि मनीष दुबे ने ब्रह्मण को एकजुट करने पे विचार दिये,पहाड़ पुर से आये अभिषेक जी ने ब्रह्मण युवाओं को अपने comany में ज़्यदा से ज़्यदा रोजगार देने की बात कहा ,वही होमियोपैथी डॉक्टर रंजन पाण्डेय ने किसी भी ब्रह्मण बंधु को बिना शुल्क के इलाज करने का वादा किया रणधीर पाण्डेय ने ब्रह्मण बच्चों को संस्कृत और कर्मकांड शिक्षा दिलाने हेतु ऑनलाइन क्लास योग्य शिक्षक के माध्यम से दिलवाने की व्यवस्था की जिम्मेवारी लिए,ताकि ब्रह्मण बच्चों को बेसिक जानकारी दी जा सके ताकि जो बिना जानकारी के पूजा पाठ कराकर समाज मे शर्मिंदा होते है उनको अपमानित न होना पड़े,इस अवसर पे ,अभय पाठक,मनीष दुबे, चन्द्रमोहन मिश्रा ,मदन झा,अलोक तिवारी,गोलू पाण्डेय,राजा चौबे आदि विप्र बंधु उपस्थित हुए|