अमर पब्लिक स्कूल के बच्चे ने यह 10वां वार्षिक उत्सव अमर रिसोर्ट मे धूमधाम से मनाया

152

संवाददाता अभिषेक कुमार
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी । गुरुद्वारा ज्ञान बाबू चौक स्थित अमर पब्लिक स्कूल के बच्चे ने यह 10वां वार्षिक उत्सव अमर रिसोर्ट मे धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रीति कुमारी, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता,अमर साहू, सौम्या साहू, ने दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आय हुए अतिथियों कहा की मध्यम वर्गीय लोगो के लिए शिक्षा एक ऐसी टॉनिक है जो उनके भविष्य को संवार सकता है। फिल्ड चाहे कोई भी हो शिक्षा ही बच्चो को शिखर तक पहुंचा देता है।बेटे-बेटियों के हाथों में मोबाइल देकर उनके भविष्य को बिगाड़ने से अच्छा है उनके गतिविधियों पर ध्यान व अच्छी शिक्षा देना है।

कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चो के बचपन को खत्म ना होने दें। उनके बचपन को हमेशा बनाए रखे। जो बच्चे अपने बचपन को जीता है उसी बच्चे का जवानी और बुढ़ापा सफल होता है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान जो चल रहा है।पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बेटे भटकते जा रहे हैं। इसलिए बेटे का ध्यान भी बेटियों की तरह ही रखने की जरूरत है। विद्यालयों में बेटियों की अपेक्षा बेटो की उपस्थिति कम देखने को मिलती है। इसलिए जिस तरह बेटियों के घर आने में देरी होने पर अभिभावकों को बेचैनी बढ़ जाती है उसी तरह बेटे का भी ध्यान और ख्याल रखना उतना ही जरूरीहै। वरना बेटे बिगड़ जाएंगे और हाथ से निकल जाएंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षकप्रस्तुति देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों को अपनी कुर्सियों पर चिपके रहने पर मजबूर कर दिया।कई छात्र-छात्राओं ने नाटक की प्रस्तुति द्वारा समाज के लोगों को जागरूक किया. लड़कियों पर हो रही हिंसा, बेटी को बचाओ, बेटी को पढ़ाओ, बाल श्रम जैसे संदेश संगीत और नाटक माध्यम से छात्र-छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने बयान से लोगों का मन मोह लिया। भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष एवं लिंग कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार जायसवाल के भतीजी जो की बहुत अच्छी डांस की जिनका नाम शगुन जायसवाल है, उन्होंने स्कूल के वार्षिक उत्सव मे डांस की और अपना माता रानी जायसवाल पिता- प्रमोद कुमार का नाम रौशन किया।इसमे उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिका सलोनी कुमारी,रश्मि कुमारी,सबीर आलम,संजना कुमारी,मोहन कुमार,और अन्य शिक्षक उपस्थित रहें ।