मोतिहारी Republic7 भारत संवाददाता
मोतिहारी के अगरवा मुहल्ले में दसमी के पावन अवसर पर अपोलो डेंटल एंड मेडिकल सेंटर का शुभारंभ शहर कि महापौरा प्रीति कुमारी के साथ शहर की जानी मानी डॉ हेना चंद्रा, डॉ नीलेश शुभम एवं डॉ सौरव सुशांत और आकांक्षा प्रिया ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर कई जाने माने चिकित्सक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। इस अवसर पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। वही शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत डॉक्टर नीलेश की माता एवं मध्य विद्यालय हीरालाल साह की प्रधानाध्यापिका नलिनी कुमारी ने सभी को बुके और सौल देकर सम्मानित किया 
समारोह को संबोधित करते हुए डा. हेना चंद्रा ने क्षेत्र में इस अस्पताल को अलग पहचान बनाने की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों को सेवा भाव से काम करने की सलाह दी। उन्होंने इस अस्पताल को खोलने के लिए डा. नीलेश की प्रशंसा की तथा उन्हें जज्बा और जुनून बनाये रखने के लिए सलाह दी। उन्होंने डा. नीलेश के सेवा भाव एवं समाज के प्रति दायित्व निर्वहन के प्रति तत्पर रहने की सराहना की। मेअर प्रीति कुमारी ने डा. नीलेश और डॉक्टर आकांक्षा प्रिया को आगे भी समाज सेवा के कार्यो में रूचि लेने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में मरीजों की मुफ्त चिकित्सा भी की गई 
डॉ नीलेश ने बताया कि यहां अपोलो डेंटल एंड मेडिकल सेंटर के नाम से मल्टी हॉस्पिटल खुल रहा है। हर तरह के दांत एवं मूंह के रोग का अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक x-ray मशीन की सुविधा उपलब्ध है।
डॉक्टर आकांक्षा प्रिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित सभी प्रकार का इलाज किया जाएगा और यहां सभी प्रकार के स्त्री एवं चर्म रोग मासिक अनियमितता,, गर्भावस्था में जच्चा एवं बच्चा के संबंधित स्वास्थ्य एवं पोषण, सभी प्रकार के चर्म रोग एवं गुप्त रोग का संपूर्ण इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा।








