वैदिक मंत्रों के बीच माता का पट खुला, माता के जयकारे से गूंजा शहर

161

Republic7 Bharat मोतिहारी( नि.स.) बलुआ चौक स्थित शक्ति धाम मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के माता भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आज नवरात्र के सप्तमी तिथि को माता के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों के बीच विधि विधान से हुई।

 

वहीं आज बनारसी आचार्य दयाशंकर पंडित एवं पंडित प्रवेश पाठक ने पूर्व निर्धारित समय अनुसार यजमान समाजसेवी रंजना जी, वरिष्ठ पत्रकार राजन द्विवेदी एवं यजमान समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता जी से वैदिक मंत्रों से डोली की पूजा अर्चना करते हुए सजवाया। उसके बाद सैकड़ों भक्त माता की डोली लेकर बेलही देवी मंदिर पहुंचे और माता की पूजा अर्चना करते हुए माता को डोली में बिठा कर बलुआ चौक शक्ति धाम नवरात्र महायज्ञ मंडप में विधि विधान से विराजमान कराया। जिसके बाद माता का पट खुला और यजमान रंजना देवी सहित महिला भक्तों ने मां को सिंदुर चढ़ाते हुए श्रंगार किया। वहीं संध्या आरती के उपरांत सभी भक्तों के माता को चढ़ाएं गए सिंदुर, द्रव्य ( सिक्का) , पुष्प एवं नैवेद्य को यजमान समाजसेवी राजन द्विवेदी ने सभी माता भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप वितरण किया। वहीं बलुआ दुर्गा पूजा समिति ने भी विशिष्ट प्रसाद का वितरण किया। मौके पर बलुआ दुर्गा पूजा समिति के सचिव शिव कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विनोद विकल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, दिलीप प्रसाद, राजू पटेल, महावीर पासवान, उप कोषाध्यक्ष सूरज कुमार आदि समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

रामकथा में निकली झांकी 

वहीं चैत्र नवरात्र के अवसर पर बलुआ दुर्गा पूजा समिति ने शक्ति धाम मंदिर प्रांगण में ही प्रतिदिन रामकथा का आयोजन किया है। रामकथा की अमृत वर्षा बनारस से पहुंचे आचार्य सुमन भारद्वाज संगीत मय अपने सुमधुर वाणी से श्रद्धालुओं के बीच कर रहे हैं। इसी क्रम में कल देर शाम भगवान शिव शंकर के बारात की झांकी निकाली गई, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।