आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा का आज तीसरा दिन है,शाम को छठी व्रती देंगे भगवान सूर्य को अर्घ्य

194

R7 भारत ब्यूरो:-चैती छठ पर्व पर छठ व्रती आज नदीयों के किनारे  घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. सूर्यापासना तथा लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पूजा के आज तीसरा दिन है.l

आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. मंगलवार के सुबह में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय पर्व संपन्न होगा. सिर्फ़ पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के  सभी घाटों को लाइटिंग से सजाया गया है. वहीं, छठ घाट किनारे महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाये गये हैं, इसके साथ ही घाट पर पहुंचने के लिए रास्ता भी बनाया गया है. घाट पर पहुंचने के लिए छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने मोतिहारी के 26 घाटों को तैयार किया है.  अर्घ देने में व्रतियों को काफी सुविधा होगी. वे वाहन से सीधे घाट तक पहुंच सकते हैं.

अर्घ देने का शुभ मुहूर्त

सूर्यास्त का समय (संध्या अर्घ) : 27 मार्च  दिन सोमवार शाम 06:12 बजे
सूर्योदय का समय (उषा अर्घ) : 28 मार्च दिन मंगलवार सुबह 05:47 बजे
चैती छठ पूजा का महत्व
आस्था का महापर्व साल में दो बार कार्तिक माह एवं चैत्र माह में मनाया जाता है. छठ पूजा मुख्य रूप से भगवान सूर्य की उपासना है. इस माह में सूर्य मीन राशि में होते हैं तथा यह उच्च राशि की ओर अग्रसर होते हैं. यह व्रत करने वाले श्रद्धालु गंगा में, पवित्र नदी में, जलाशय में या घर में गंगा जल मिला कर स्नान करके व्रत का शुभारंभ करते हैं. यह पर्व नहाय खाय से आरंभ होकर चार दिनों तक चलता है. प्रात: कालीन सूर्य को अर्घ देकर इस व्रत का पारण होता है.
आज शाम छठी व्रती देंगे भगवान सूर्य को अर्घ्य
सनातन धर्म में महिलाएं अपनी संतान के निरोगिता एवं समृद्धि के लिए छठी माता का पूजन करती है. छठ व्रत करने से घर सुख समृद्धि, संतानों की उन्नति आरोग्यता धन-धान्य की वृद्धि होती है. इस बार कृतिका नक्षत्र एवं प्रीति योग में नहाय खाय के साथ चैती छठ का चार दिनों का महापर्व शुरू हो गया है. सत्ताईस मार्च सोमवार को व्रती पूरे दिन उपवास रह कर सायं काल में भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी