R7 भारत मोतिहारी एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी में बिहार पुलिस ,मोतिहारी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “महिला सशक्तिकरण सभा” का उद्घाटन जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, कांतेश मिश्रा एवं एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्राचार्य, लालबाबू साह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । 
इंटरनेट/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/ मल्टीमीडिया सेल फोन के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बिहार पुलिस द्वारा अनेकों कदम उठाने संबंधी विस्तृत जानकारी उपस्थित बालिकाओं को दी गई ।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें सुदृढ़ किया जा रहा है जैसे कराटे, खेलकूद, योगा के माध्यम से उन्हें मजबूती प्रदान की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं संविधान का उपयोग कर अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं ।
शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां काफी आगे बढ़ रही हैं । रोजगार में भी उनकी सहभागिता बढ़ी है ।
ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु समय-समय पर महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन कर उन्हें प्रेरित किया जाएगा ।
1930 टोल फ्री महिला हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर ऑनलाइन समस्याओं का निदान पाया जा सकता है ।
इस अवसर पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, एएसपी चकिया ,इंस्पेक्टर गौरी कुमारी, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं/बालिकाएं उपस्थित रहे ।








