R7 भारत पूर्वी चंपारण से कुल 32 बच्चों को ह्रदय रोग के शल्य क्रिया के स्क्रनिंग हेतु आई जी आई सी पटना भेजा गया।इस अवसर पर आर बी एस के डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर डॉ मनीष कुमार, डी ई आई सी मैनेजर कम कोर्डिनेटर डॉ शशि, डी ई आई सी कर्मी नौशाद अहमद और प्रमोद कुमार सहित बच्चों उनके अभिभावक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।कल भी लगभग एक दर्जन बच्चें पटना ह्रदय रोग के स्क्रनिग हेतु पटना भेजे जायेंगे।







